बहराइच। नगर पंचायत जरवल का चर्चित हो चुका हाई टेक ड्रामे पर कानूनी चाबुक कब दौड़ेगा फिलहाल तो भविष्य के गर्भ मे है पर नगर के रियाया की मूलभूत सुविधाओं को इस निकाय के जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान न देना लोगो को शर्मशार जरूर कर रहा है।जिसकी एक बानगी “दैनिक भास्कर”की ये तस्वीरे यहां नगर के विकास की क्या कहानी गढ़ रही है निकाय के जिम्मेदारों को शर्मशार तो जरूर हो जाना चाहिए। रही बात रियाया की फरियाद…!
सच पूंछो कोई भी ध्यान नहीं देता। बताते चले नगर पंचायत जरवल कार्यालय के ठीक बगल हाईवे से सटा करई नाले के समीप मछली मण्डी ही नहीं मदरसा जलीलिया फुरकानिया वाले सार्वजनिक मार्ग की ऊबड़ खाबड़ सड़क को बनवाने मांग की जा रही है जिस पर यहां के जिम्मेदार ध्यान ही नही देते। जिससे राहगीर उक्त मार्ग पर जा कर जिस तरह शर्मशार होकर चोटहिल हो रहे है कोई जवाब नही।
अभी दो दिन पहले उक्त मार्ग से होकर बारोलिया गांव के मौलाना फरमान अपनी छोटी सी बच्ची के साथ गुजर रहे की करई नाले के गंदे पानी मे जा गिरे महीनो पहले एक आटो रिक्शा भी उक्त नाले गिर चुका है एक गाय भी गिर चुकी है लेकिन पीड़ितों की शिकायत के बाद भी कोई ध्यान देना नही चाहता जबकि उक्त जर्जर मार्ग से तमाम नमाजी भी गुज़रते है आए दिन गिर पड कर शर्मशार हो रहे हैं। इसकी शिकायत उक्त वार्ड के सभासद रेहान कैफ ने कई बार जिम्मेदारों से की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है की बात बताई।