बहराइच : सरदार पटेल इन्टर कॉलेज कैसरगंज में चल रहे स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन

\

बहराइच l भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के तत्वाधान में सरदार पटेल  इंटर कॉलेज कैसर गंज, बहराइच में प्रथम एवम् द्वितीय  सोपान  प्रशिक्षण शिविर का समापन  हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सिराज अली कादरी वरिष्ठ पत्रकार दैनिक भास्कर रहे तथा मुख्य अतिथि बृजेश सिंह राठौर, अजय श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य  बी पी यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रशासक पवन कुमार सिंह  ने किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री कल्लन इदरीसी जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने किया। मुख्यातिथि महोदय एवम् सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेंट हस्त निर्मित चीजों का निरीक्षण किया तथा बच्चों द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजन बाटी चोखा का लुत्फ उठाया।और सभी बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही साथ विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता/स्काउट प्रभारी सुरजीत कुमार गुप्ता जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, खोज के चिन्ह, टेंट निर्माण, बिना बर्तन भोजन बनाना विभिन्न प्रकार की तालियों के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित किया गया। समापन के अवसर अंगद पांडेय ट्रेनिंग काउंसलर, कंचन लता श्रीवास्तव गाइड कैप्टन एवम् समस्त विद्यालय परिवार महेन्द्र प्रताप सिंह,अनिल पाठक, सौरभ शुक्ला, संचित सिंह, सरिता कसौधन, हिटलर वर्मा ,नीरज सिंह उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल