बहराइच : भारत विकसित संकल्प यात्रा से जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का लक्ष्य

बहराइच l विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत वैरी महेशपुर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा के दौरान एलसीडी में प्रधानमंत्री  द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को  गांव-गांव , गली-गली में चलचित्र के माध्यम से दिखाया गया।

प्रधानमंत्री सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन ने  की जिसमें सैकड़ो की संख्या में आए हुए लाभार्थियों को व्यक्तिगत शौचालय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, जल जीवन मिशन ,खाद रसद विभाग संबंधी योजनाओं को गहनता से जानकारी देते हुए और उन योजनाओं को लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया गया l

प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छोटे नौनिहालों स्कूली बच्चों ने अपनी मीठी आवाजों से संक्षिप्त रूप से एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया l इस अवसर पर अनिरुद्ध प्रताप सिंह युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष,ग्राम प्रधान इस्लामुद्दीन, प्रेमशंकर सारस्वत एडीओ एजी ,वैदेही रमन एडीओ समाज कल्याण, ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह,ग्राम विकास अधिकारी सद्दाम हुसैन , ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश यादव, रविकांत, पवन , रूपनरायन , पूजा यज्ञसैनी रोजगार सेवक समीना खातून पंचायत सहायक, कोटेदार दीप यज्ञसैनी , जुलकरनैन अन्सारी, लालजी जायसवाल के साथ सहित समस्त विभागों के स्टॉल तथा अधिकारी और कर्मचारी सहित सैकड़ो पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल