बहराइच lअपराजिता सामाजिक समिति के सहयोग से ग्रामीण महिला सशक्तिकरण अभियान कैसरगंज के 5 ग्राम पंचायत परसेंडी, सराय कनहर, भखरौली कनपुरवा,सिदरखी , भखरौलीमुंगेशपुर में चला रही है इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओ को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं जैसे- मनरेगा कन्या सुमंगला, राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, बिल्डिंग एंड अन्य कंस्ट्रक्शन वर्कर, आवास योजना, पेंशन योजनाएं आदि से जोड़कर शसक्त बनाना इस कार्यक्रम के तहत लगभग हजारों परिवार लाभान्वित होंगे।
सिदरखी नई किरण नारी संघ की अगुवाकारों ने नरेगा से संबंधित 256 परिवारों की सूची प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेटर को सौंपी जिनको काम की जरूरत है, प्रधानप्रतिनिधि ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर जल्द से जल्द डिमांड लगाने का आश्वासन दिया, और नारी संघ को और भी कल्याणकारी योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की सही सूची उन तक पहुंचाने की मांग की जिसमे अपराजिता को पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करने में सहयोग करने की बात रखी। प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस सूची में बहुत सारे लोगों का डिमांड जा चुका है,
परियोजना समन्वयक अर्पिता सिंह ने उपस्थित स्टेकहोल्डर्स से नारी संघ से जुड़े परिवारों को कल्याणकारी योजनाओं में आ रही दिक्कतों को भी साझा किया, उनको सुलझाने का तरीका भी जाना, नमन, सोनी ने नारी संघ बैठकों में आ रही सभी समस्याओं के ऊपर चर्चा कर उनका सुझाव लिया,बीआरपी जितेंद्र ने ऑनलाइन आवेदन कैंप लगाकर शौचालय आवेदन किया और आवास योजना पर भी जानकारी ली,नारी संघ से मिलकर अपराजिता टीम ने अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की जैसे आवास, शौचालय, नरेगा,राशन कार्ड,पेंशन आदि। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि सिदरखी, ग्राम रोजगार सेवक मयंकर सिंह, वार्ड मेंबर सौरभ सिंह, नारी संघ अगुवाकर सुमन, राजकुमारी,सुनीता, अपराजिता से अर्पिता,नमन,सोनी,जितेंद्र आदि मौजूद रहें।