बहराइच। कैसरगंज ब्लॉक संसाधन केंद्र कुण्डासर में चल रहे से 4 दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्राचार्य उदयराज ने प्रशिक्षण कर रहे प्रतिभागी शिक्षक / शिक्षिकाओं से कहा सभी प्रशिक्षण बच्चों के बुनियादी शिक्षा पर बल देने के लिए है जिसके लिए समय-समय सभी शिक्षको का प्रशिक्षण कराया जा रहा है l
प्रशिक्षण का शत् प्रतिशत अनुपालन विद्यालयों में सुनिश्चित होना चाहिए बच्चों के अंदर झीझक दूर होनी चाहिए l प्रशिक्षण कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र बहादुर चौधरी ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण को पूरी तन्मयता के साथ करें व सन्दर्भदाता ए आर पी से प्रशिक्षण के सभी कंटेंप्ट को सुगम तरीके से विभागीय दिशा निर्देश के साथ प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया संदर्भ दाता महेंद्र चौधरी ,अरविंद कुमार शुक्ला ,अरविंद कुमार शर्मा,कृपा शंकर दुबे ,सुनील सोनी ने बहुत ही सरल तरीके प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की।