बहराइच। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा सफाई के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा अधिकारियों द्वारा सफाई के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। वहीं अधिकािरयों द्वारा सफाई के नाम पर कोई बजट खर्च नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्राें में साफ सफाई नहीं हो पा रही है।
वही विकास खंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत चफ़रिया मे जगहे – जगहे पर कूड़े का अम्बार लगा हुआ हैं। जहां सरकार पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांव को स्वच्छ रखने के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं वही ग्राम पंचायत चफ़रिया स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलती नजर आ रही है। ग्राम प्रधान की लापरवाही एवं अधिकारियों की अनदेखी के कारण ग्रामीण हो रहे परेशान।
स्वच्छता को लेकर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जबकि साफ-सफाई को लेकर खुद अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन ग्राम पंचायत चफरिया के बस स्टेण्ड साहित कई मुख्य सड़कों पर पड़ी गंदगी पोल खोल रही हैं।
आखिर कब तक मासूम ग्रामीण ऐसे ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्राधन का शिकार होते रहेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि हमने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान अज़ीज़ अहमद से कई बार की हैं लेकिन हर बार सिर्फ घास को कटवाया जाता हैं। लेकिन कचड़ा साफ नही कराया जाता हैं। जिसके बाद हमने ए०डी०ओ० पंचायत से शिकायत किया फिर भी अभी तक सफाई का कहीं कोई नामों – निशान नही दिख रहा हैं।