सीतापुर। लोकसभा चुनाव की तैयार को लेकर जहां एक तरफ प्रशसन जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग ने भी निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। 20 दिसंबर 23 को रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत समस्त थानो के सेक्टर पुलिस अधिकारी के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुनाव के दौरान जिसे जो भी जिम्मेदारी मिले उसे पूरी तनमयता से निभाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही ना बरती जाए। अगर कोई लापरवाही करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार कर लें और उनका ताजा अपडेट देखें क्या है। जो भी क्रिमिनल बाहर घूम रहा है या फिर फरार है अथवा वांछित है उसे तत्काल पकड़ कर जेल भेजे।
अपराधियों की जगह सिर्फ जेल में है। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष तथा बीट के पुलिसकर्मी बेहद सचेत रहे। क्षेत्र में जो भी संवेदलशील तथा अतिसंवेदनशील चुनाव केंन्द्र हैं उन पर निगाह रखे। पुलिस विभाग पूरी तत्पराता से निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को संपन्न कराएगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव व प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक वर्मा मौजूद रहे।