सीतापुर। 20 दिसंबर 2023 को मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ ही विभिन्न विकास खण्डों के किसान एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।उप कृषि निदेशक, सीतापुर के द्वारा बैठक की शुरूआत की गयी।
जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर ने कृषकों से अपील कि वह अपनी फसलों का बीमा 31 दिसंबर 2023 तक अवश्य करा लें। वरिष्ठ विपणन निरीक्षक, सीतापुर ने अवगत कराया कि जनपद सीतापुर की मूॅगफली को जी0आई0 टैंग मिल गया है। अन्य फसलों की जी0आई0 टैंग हेतु कार्यवाही चल रही है। जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर द्वारा गत माह के किसान दिवस की बैठक में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण से अवगत कराया गया,
जिसमें 28 शिकायतों के सापेक्ष 12 शिकायतों का निस्तारण हो पाया था। अध्यक्ष महोदया द्वारा किसानों के स्तर से प्राप्त शिकायतों को सुना गया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया व सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त बैठक समापन की घोषणा की गयी।