सीतापुर : जिला महिला अस्पताल के पास से हटाया गया अवैध अतिक्रमण

सीतापुर। जिला महिला अस्पताल के पास किए गए अवैध अतिक्रमण को आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटाए जाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान कई खोखा रखने वालों ने विरोध किया लेकिन नगर पालिका प्रशासन के आगे किसी की भी नहीं चली। अनेकों दुकानों को हटाकर उनसे जुर्माना भी वसूला गया।चलें कि कोतवाली चौराहा के पास से जिला महिला अस्पताल की तरफ चलने पर वहां दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण लोगों ने दुकानें रख ली थी।

इन दुकानदारों को आए दिन चेतावनी भी दी जाती थी लेकिन यह लोग दुकानें हटाने का नाम नहीं ले रहे थे जिससे अस्पताल के सामाने अक्सर जाम की स्थित बनी रहती थी। कभी-कभी एंबुलेंस भी फंस जाती थी। इतना सब होने के बाद भी यह दुकानदार दुकानें नहीं हटाते थे। जिस पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा पहले इन लोगों को नोटिस जारी कर दुकाने। हटाने की हिदायत दी गई लेकिन यह लोग फिर भी नहीं सुधरे। जिस पर आज प्रशासन के निर्देश पर पालिका द्वारा इस अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने का निर्णय लिया गया।

जिसके क्रम में बुधवार को ईओ वैभव त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के बीच पालिका के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते उनकी नहीं चली और दुकानों को हटाना ही पड़ा। इसी दौरान पालिका द्वारा कई दुकानों से जुर्माना भी वसूल किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें