बहराइच : बीईओ की अध्यक्षता में मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न

बहराइच l खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर की अध्यक्षता में न्याय पंचायत बमियारी में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन निपुण लक्ष्य, छात्र उपस्थिति, विद्यालय वातावरण रोचक बनाने हेतु TLM का अधिक से अधिक उपयोग,शिक्षक संदर्शिका का उपयोग, शिक्षक डायरी, प्रेरणा पोर्टल,साप्ताहिक, वार्षिक कार्ययोजना के अनुसार कार्य, अभिभावक वैठक, विभिन्न योजनाओं, छात्र उपस्थिति, विद्यालय सुंदरीकरण में सामुदायिक सहयोग पर चर्चा, स्वच्छता हेतु जागरूकता के लिए प्रत्येक विद्यालय में शॉप बैंक की स्थापना और उपयोग आदि विन्दुओं पर चर्चा।

विकास खंड फखरपुर  न्याय पंचायत बमियारी के प्राथमिक विद्यालय डिहवाकला में मासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया l बैठक की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी फखरपुर अनुराग मिश्र ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम में शिक्षण योजना/मॉडल लेसन प्लान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक को खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सम्मानित /पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया l

कार्यक्रम में TLM मेला में न्याय पंचायत के प्रत्येक विद्यालय द्वारा शिक्षण से संबंधित विभिन्न प्रकार के TLM का प्रदर्शन और प्रस्तुतिकरण किया गया जिला अधिकारी महोदया के आदेश के क्रम में न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा बनाये गए आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई।तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र द्वारा शिक्षकों को संबोधित किया गया ।

श्री मिश्र ने अपने संबोधन में शिक्षकों से छात्र उपस्थिति बढ़ाने, शिक्षण में TLM का अधिकाधिक प्रयोग, शिक्षक डायरी, पाठ योजना द्वारा शिक्षण,शिक्षक संदर्शिका का उपयोग निपुण लक्ष्य आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की साथ ही उक्त के लिए पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करने की अपील की।

शिक्षक संकुल बैठक में नोडल शिक्षक संकुल अरुण कुमार अवस्थी ब्लॉक अध्यक्ष  मिथलेश मिश्रा महामंत्री उमेश कुमार, एआरपी राजकिशोर सिंह, रेहानुल रहमान बेग,विनय पाण्डे,तिर्युगी नरायन ,उबैदुर्रह्मान, एफएनएफ से सुरुचि एवं शिक्षक अर्जुन वर्मा, योगेश, सुरेंद्र, कृपांशु, व्योमेश, जुगेंद्र, कुलदीप, जया सिंह, जगदीश तिवारी, मो जाहिद, फकरे आलम, ओमनारायण, आलोक निशांत,सहित संकुल के सभी शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल