सीतापुर : परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालको की कायर्शाला का किया गया आयोजन

सीतापुर। 19 दिसंबर मंगलवार को परिवहन विभाग सीतापुर द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़े के पाचवें दिवस वाहन चालको की कायर्शाला का आयोजन किया गया। कायर्शाला में वाहन चालको को ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया समेत प्रमुख यातायात नियमो की जानकारी एआरटीओ प्रशासन माला बाजपेयी की ओर से दी गयी।
उन्होने वाहन चालको को जानकारी देते हुए बताया कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जा चुका है।

लर्निंग लाइसेंस बिना एआरटीओ कायार्लय आये घर बैठे बनवाया जा सकता है। उन्होने बताया कि हेलमेट सीटबेल्ट का नियमित प्रयोग न करने के चलते युवा हादसो में जान गवां रहे है जो कि अत्यन्त चिन्ता का विषय है। एआरटीओ प्रतवर्न संजय कुमार गुप्ता ने चालको को कोहरे से बचाव व घायलों को अस्पताल पहुॅचाने में मदद की जानकारी दी। एआरटीओ ने बताया कि हादसो में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुॅचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जायेगा।

प्रदेश स्तर पर यह पुरस्कार राशि एक लाख रूपये है। कायर्शाला में यातायात चिन्हयुक्त पम्फलेट वितरित किये गये। कायर्शाला के अन्त में सभी को यातायात नियमो के अनुपालन की शपथ दिलायी गयी। कायर्शाला में ट्रक, बस, ऑटो यूनियन के पदाधिकारी व वाहन चालक मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को शहर के रोडवेज बस स्टाप पर व्यावसायिक चालकों, परिचालको स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे से किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें