सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा विभिन्न अभियोगो में वांछित एवं न्यायालय में प्रचलित वाद से संबंधित वारंटियो की गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के क्रम में थाना लहरपुर व खैराबाद की पुलिस टीमो द्वारा विभिन्न अभियोग में वांछित व न्यायालय में प्रचलित वादो से संबंधित कुल 04 वांछित/वारंटियो को गिरफ्तार किया गया है।
थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त पप्पू लोनिया पुत्र रामनरेश लोनिया नि0 ग्राम खालेपुरवा म0बुढनापुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर तथा राजेश सिंह पुत्र कुंवर सिंह नि0 ग्राम अकैचनपुर टप्पा थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को डिंगुरापुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा वारंटी रामू पुत्र शिवनाथ निवासी ग्राम सोनारीपुर माजरा बारेती जलालपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी। वहीं थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त हीरालाल पुत्र अर्जुन लाल ग्राम निवासी रहीमाबाद थाना खैराबाद सीतापुर सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
इनसेट बयान
1100 ग्राम अवैध गांजा सहित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी लहरपुर यादवेंद्र यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना मानपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सोनू भट्ट पुत्र स्व. ओमकार भट्ट निवासी विसेंडा थाना मानपुर जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कुल 1100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यो में कई अभियोग पंजीकृत हैं।