लखीमपुर : रजिस्ट्री कार्यालय को नवीन तहसील भवन में लाने हेतु बैठक संपन्न

लखीमपुर। मितौली खीरी तहसील बार एसोसिएशन व सेन्ट्ल बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक में रजिस्ट्री कार्यालय को नवीन तहसील भवन में लाने हेतु एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें अधिवक्ता गणो ने सर्वसम्मति से निर्णय लिए। तहसील मितौली के समस्त अधिवक्ता गण 19-12-2023 से अधिवक्ता गण उप निबंधक कार्यालय मितौली नवीन तहसील परिसर में स्थापित नहीं हो जाने तक न्यायिक कार्य व उपनिबंधक कार्यालय मितौली से सम्बन्धित सभी कार्यों का अनवरत बहिष्कार जारी रखेगे।

सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सरोज अवस्थी ने कहा नवीन तहसील परिसर व रजिस्ट्री कार्यालय की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है इसलिए गरीबों किसानो को न्याय दिलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है इसलिए एक ही परिसर में कार्यालय होने चाहिए। अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों से मुलाकात कर अपना पक्ष रखेगा जब तक आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हो जाती है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

इस अवसर पर संयुक्त सभा के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा एडवोकेट, सरोज अवस्थी, ओमप्रकाश मिश्र, रामबाबू बाजपेई, दिवाकर नाथ, अस्फाक अली, रामावतार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्र, सतीश कुमार मिश्र, संजीव मिश्र, वीरसेन, पंकज बाजपेई, वेद प्रकाश पांडे, सोहनलाल वर्मा, आशीष बाजपेई, आनंद यादव, संजय कांत मिश्र, ब्रजेश मिश्रा, सरोज दीक्षित समस्त तहसीलों के सम्मानित अधिवक्ता गाना मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें