बहराइच : नगर वासियों ने पुष्प वर्षा व आरती उतारकर शोभायात्रा का किया स्वागत

बहराइच l कैसरगंज के गण्डारा बाजार में भगवान श्रीराम  विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामायण पूजा से शुरू हुआ यह महोत्सव धनुष यज्ञ के साथ संपन्न हुआ।इसके पश्चात भगवान श्रीराम की  शोभा यात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ राम जानकी मंदिर से निकाली गई यह शोभायात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए गण्डारा बाग तक गई। शोभायात्रा में भगवान श्रीराम,भारत माता व भगवान शिव की झांकियां भी निकाली गई।

नगर वासियों ने पुष्प वर्षा करके भगवान की पूजा व आरती उतारी। रात में भगवान श्रीराम का विवाह संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, बसंतलाल, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, नीरज श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार गुप्ता, संत कुमार ,सत्येंद्र कुमार, परमेश,रमाशंकर गुप्ता,  ओमप्रकाश, बालकिशन राकेश कुमार, आदित्य, सोनू वैश्य, बल्लू, शिवओम,बबलू व गण्डारा चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार मिश्रा मय  फोर्स के मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल