बहराइच : अहमद शाह नगर मे समाज सेवी ने बटवाया हजारों में कम्बल

बहराइच। बगैर भेद भाव से दोबारा गरीबों के बीच कस्बे के रहने वाले समाज सेवी फिरोज जौहरी ने गरीब तबके के लोगो को अहमदशाह नगर वार्ड मे तकरीबन एक हजार कांबलो का वितरण करवाया l बताते चले कुछ दिन पूर्व भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए समाज सेवी फिरोज जौहरी ने गरीबों के बीच 2000 कंबलो का वितरण करवा चुके है। फोन पर हुई वार्ता के दौरान समाज सेवी जौहरी ने बताया कि मरते दम तक कस्बे के मजलूमो की इसी तरह सेवा करते रहेगे।

वैसे कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है इसके बावजूद भी जरवल के निकाय प्रशासन द्वारा गरीब तबके को एक भी कंबल का वितरण न कराए जाने से गरीब तबका को इसकी टीस भी सता रही है। इस सम्बन्ध मे गरीब तबके के लोगो को भी अब कम्बल वितरण करवा देना चाहिए समाज सेवी फिरोज जौहरी ने कहा की मजलूमों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सामर्थवान लोगों को भी आगे आना चाहिए। कम्बल वितरण कार्यक्रम मे कस्बे के समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार अशोक सोनी, हाजी मोहम्मद उमर,ओमान खान के अलावा सभासद मोहम्मद रफी  के साथ कई सभासद भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल