बहराइच : चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

बहराइच/फखरपुरथाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई चोरी में  शनिवार को फखरपुर पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया पूछताछ में दोनों चोरों ने चोरी की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि नौ – दस दिसंबर की रात में थाना क्षेत्र के कोतवाल कला गांव में सूबेदार सिंह वी वेदप्रकाश सिंह के घर चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखों रुपये के समान चुरा ले गये थे। शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया था।

शनिवार को झिंगरी नाला पुल के निकट परसेंडी इंडियन बैंक के पास से इकौना जनपद चौकी कटरा डिंगरा जोत निवासी वीरेंद्र सोनकर व इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम दिन्नामगढ ननके सोनकर को गिरफ्तार कर लिया दोंनों के पास से 15560 नगद रुपये,दो जोडी कंगन,छह सफेद धातु के सिक्के,चोरी मे इस्तेमाल किया गये दो छेनी,एक पेचकस,दो टार्च,एक हथौडी बरामद किया गया है थानाध्यक्ष नहीं बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की बात कबूल किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप