सीतापुर। शनिवार को सीडीओ निधि बंसल ने विकासखंड का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले विकासखंड परिसर में माडल आवास मे प्रेरणा कैंन्टीन की अध्यक्ष मुन्नी देवी से तम्बाकू, सिगरेट आदि रखने के विषय में पूछा।
जिसके बाद वह परिसर मे घूम कर नालियों मे परिसर मे फैली गंदगी व परिसर मे घूम रहे बेसहारा पशुओं देख नाराजगी जाहिर की तथा पशुओं को गौशाला मे संरक्षित करने तथा परिसर की सफाई करा कर पौधरोपण कर सुंदर वाटिका बनाने के लिये खंड विकास अधिकारी प्रीती तिवारी को निर्देशित किया।
सभागार में प्रधान व बीसी सखी आदि महिलाओं को दिया जा प्रशिक्षण कार्यक्रम मे पहुंची जहां पर बीसी सखी की महिलाओं से जानकारी ली तथा गांव के आवास के लाभार्थियों तथा मनरेगा के मजदूरों को समूह से जोड़ने के लिये कहा। इसके बाद वह बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पहुंची।
यहां पर मौजूद सुपरवाईजर उर्मिला से गोदाम मे तीन समूहों का रखा राशन को जल्द उठान कराने के लिय निर्देश दिये। जिसके बाद वह आवास व मनरेगा पटल पर मौजूद अनुराग मिश्रा से तथा पंचायत भवन मे पहुंच कर भुगतान व पत्रावलियों का निरीक्षण किया।
यहां पर बैठे बुजुर्ग जलालनगर निवासी शौकत से पूछा कि पेंशन मिलती है, आवास मिला है। हां का जबाब मिलने पर सीडीओ ने कहा कि अच्छा आवास बनाना। इस अवसर पर अल्लीपुर की स्वयं सहायता समूह की नींबू कली आदि महिलाओं ने मानदेय न मिलने तथा बेसहारा पशुओं से फसल नुकसान करने की शिकायत की। जिसके बाद वह बहुबनी में निर्माणाधीन पंचायत भवन, अमृत सरोवर तथा नेरी के गौशाला का निरीक्षण किया।