सीतापुर : लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से हो निस्तारण

सीतापुर। जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के उद्देश्य से जनपद की सभी सात तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। तहसील सदर में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने आये हुये शिकायतकर्ताओं को एक-एक करके सुना एवं जनता की शिकायतों एवं समस्याओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को अन्तरित किया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं से संबंधित प्रकरणों का तेजी से निस्तारण किया जाये, जिससे पात्रों को समय से लाभान्वित किया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि आई०जी०आर०एस० पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा जो शिकायत की गई हैं उसका निस्तारण संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर गुणवत्ता पूर्ण करें। सभी अधिकारी अपने कार्य को पूरी तत्परता, गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
63 शिकायतों में से 07 का निस्तारण-
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 63 शिकायतों में से 07 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सिधौली में प्राप्त 91 प्रार्थना पत्रों में से 13, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 46 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील बिसवां में प्राप्त 62 प्रार्थना पत्रों में से 06, तहसील मिश्रिख में प्राप्त 55 प्रार्थना पत्रों में से 07, तहसील लहरपुर में प्राप्त 47 प्रार्थना पत्रों में से 05, तहसील महोली में प्राप्त 49 प्रार्थना-पत्रों में से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
इनसेट–
आश्रित प्रमाण-पत्र के दिशा निर्देश जारी
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त शासकीय अधिकारियों/कर्मियों के आश्रित प्रमाण-पत्र मुख्यालय स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट अनुभाग से निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन पत्र के साथ शासकीय कर्मियों से सम्बन्धित पुष्टिस्वरूप सुसंगत साक्ष्यों के साथ प्रभारी अधिकारी ई-डिस्ट्रिक्ट के समक्ष प्रस्तुत किये जायेगें।

तत्पश्चात आवश्यक जांचोपरान्त उक्त आश्रित प्रमाण-पत्र का इस प्रतिबंध के साथ यह प्रमाण-पत्र केवल राजकीय प्रतिभूति अथवा प्रामिजरी नोट्स जिनका मूल्य अंकन 5000.00 (पांच हजार रुपये मात्र) से अधिक न हो, के भुगतान प्राप्त करने के लिए ही अनुमन्य होगा तथा अन्य किसी प्रयोजन हेतु प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। यह प्रमाण पत्र किसी भी विधि न्यायालय में मान्य नहीं होगा। राजस्व सहायक के पटल पर पंजी तैयार कर प्रमाण-पत्र प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय के द्वारा निर्गत किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें