लखीमपुर खीरी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखीमपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा चिल्ड्रेन्स अकैडमी विद्यालय के परिसर में विद्यार्थी की मृत्यु पर मुकदमा दर्ज होने के बाद 24 घंटे बाद भी दोषियों पर कोई ठोस कार्यवाही न होने के चलते पुलिस अधीक्षक को नारेबाजी कर ज्ञापन दिया गया एवं अल्टिमेटम दिया कि अगर 24 घंटे में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता एवं आक्रोशित छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा इसकी जिम्मेदारी यहां के जिला प्रशासन की होगी।
दरअसल बीते दो दिन पूर्व लखीमपुर शहर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के कक्षा 12 के एक छात्र को फिजिकल टेस्ट के लिए मैदान में दौड़ाया गया जिससे छात्र की हालत बिगड़ने से मृत्यु हो गई थी।परिजनों का आरोप था कि स्कूल प्रबंधन द्वारा समय से इस बात की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई और उनके बेटे को अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में मैनेजर समेत 3 पर मुकदमा दर्ज कर लिया था जिसके बाद गिरफ्तारी की मांग शुरू होने लगी और 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी न होने के चलते एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने शहर में आक्रोश प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की।
लखीमपुर नगर के नगर मंत्री शिखर तिवारी ने बताया कि शिवांश की मृत्यु के अभी 24 घंटे हो गए हैं लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते अभी तक कोई भी गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं की गई है ये कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही को साफ-साफ दर्शाता है।
विभाग संयोजक अमन गुप्ता ने बताया पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी और वह व्यक्तिगत इस मामले की मॉनिटरिंग करेंगे एवं अगले 24 घंटे में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद एवं एक-एक छात्र वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा। नगर मंत्री ऐश्वर्या चौहान ने कहा कि जनपद का एक एक विद्यार्थी शिवांश को न्याय दिलाने के लिए साथ है।तहसील संयोजक सुधांशु प्रजापति ने बताया कि दूसरों पर कार्रवाई होनी चाहिए जिससे समस्त विद्यालयों को एक संदेश मिलना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत कार्यसमिति सदस्य अमन वर्मा, कार्यकारणी सदस्य अजय पांडेय, विभाग संयोजक अमन गुप्ता, तहसील संयोजक सुधांशु प्रजापति, नगर मंत्री शिखर तिवारी ,सह मंत्री ऐश्वर्य चौहान, दिव्यांश अवस्थी, नगर आंदोलन प्रमुख मानस ठाकुर, कान्हा, श्रेयांश, मोनू, कृष्णा, पीयूष, अभय, विकास, आयुष, ऋषि, शुभम चौहान आदि दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X