लखीमपुर : 4 माह पहले घर से लापता हुआ था बालक

बिजुआ खीरी। फ्रेंड्स फ़ॉर एवर ग्रुप ने चार माह से लापता एक मंदबुद्धि बालक को उसके परिजनों से मिलाने में मदद की है। अपने लापता बच्चे से मिलने के बाद परिजनों ने ग्रुप का आभार व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार करीब एक माह से पड़रिया तुला कस्बे में 15 वर्षीय मंदबुद्धि बालक धीरज गौतम अपना डेरा जमाए हुआ था। पूरा दिन इधर उधर घूमने के बाद रात में धीरज कस्बे की दुकानों के आगे सो जाता था। अभी एक सप्ताह पहले गुलरिया चीनी मिल में कार्यरत अमरेंद्र वर्मा की नजर ठंड में ठिठुर रहे इस मंद बुद्धि बालक पर गई।

जिसके बाद से अमरेंद्र वर्मा ने इसे गर्म कपड़े, जूता मोजा बिस्तर सुबह शाम खाने आदि की व्यवस्था करते हुए सेवा शुरू कर दी। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह था की आखिर ये किसका बच्चा है? कहाँ से आया है? इसके माता पिता, घर परिवार कुछ है या लावारिश है? जिसके लिए अमरेंद्र वर्मा ने फ्रेंड्स फ़ॉर एवर ग्रुप के सदस्य सोनू शुक्ला समाजसेवी से इस बालक को इसके घर परिवार ढूढ़ने व परिजनों तक इस मंदबुद्धि बालक पहुंचाने की मदद मांगी।

फ्रेंड्स फ़ॉर एवर ग्रुप ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते कुछ सदस्यों की एक टीम गठित करते हुए इसकी खोजबीन शुरू कर दी। और महज चौबीस घण्टे के अंदर कड़ी मशक्कत के बाद टीम सदस्य अर्जित त्रिपाठी हरदोई ने मंदबुद्धि बालक के परिजनों का पता लगा लिया। खोजबीन में पता चला इस मंदबुद्धि बालक का नाम धीरज गौतम पुत्र रामपाल गौतम निवासी गंगापुर ब्लाक मछरेटा जिला सीतापुर है।

अर्जित त्रिपाठी ने परिजनों से फोन पर बात करते हुए उनके लापता बच्चे की जानकारी दी। जिसके बाद शुक्रवार के दिन परिजन पड़रिया तुला पहुंचे जहां पर ग्रुप सदस्य व अमरेंद्र वर्मा ने धीरज को कम्बल गर्म नए कपड़े खाने पीने की चीजें खिलौने आदि देते हुए पिता रामपाल को सुपुर्दगी कर दिया।

धीरज के पिता ने बताया कि इसकी माता जी का निधन हो चुका है, करीब चार माह पहले यह घर से पतंग उड़ाते हुए गायब हो गया था तबसे लगातार इसकी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नही लग सका। रामपाल ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धीरज को अपने साथ अपने गांव ले गए। इस दौरान ग्रुप सदस्य सोनू शुक्ला सामजसेवी, सूरज सिंह, यूसुफ अली अंसारी, जितेंद्र यादव, श्याम खन्ना, पिंकू वर्मा, बबलू यादव, रंजीत राज, प्रदीप मिश्रा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें