ब्लाक बिजुआ क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन किसी न किसी गांव में पग चिन्ह देखने को मिलते है लेकिन वन विभाग की तरफ से अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ब्लाक बिजुआ क्षेत्र की ग्राम पंचायत पड़रिया तिलकापुर में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अपने खेत पर गन्ना छीलने गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर दिया। साथ गए अन्य मजदूर का हल्ला सुनकर बाघ गन्ने के खेत मे जा छिपा।
मिली जानकारी अनुसार पड़रिया निवासी घनश्याम राठौर पुत्र जगलाल उम्र करीब 38 वर्ष जोकि अन्य मजदूरों के साथ गन्ना छीलने खेत को गए थे तभी अचानक खेत में छिपे बैठे बाघ ने घनश्याम पर हमला बोल दिया। बाघ को देख सभी साथी हल्ला मचाने लगे तब बाघ भागकर दूसरे खेत में छिप गया वही इसकी सूचना वन रेंज भीरा को दी गई। मौके पर तत्काल पहुंची टीम ने घायल को बिजुआ अस्पताल भिजवाया। हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं लोगो की माने तो बाघ ने क्षेत्र के इलाके में डेरा डाल रखा है। दो दिन पूर्व भीरा लखीमपुर स्टेट हाइवे के गढ़ी फर्म के नजदीक भी देखा गया था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने खेतो में जाने से डर रहे है।
वर्जन
सूचना मिली थी, तत्काल टीम मौके पर पहुंची थी। जंगल से करीब 60 मीटर की दूरी पर खेत है उसी में घनश्याम अपने साथियों के साथ गन्ना छीलने गया था। टाइगर ने पंजा मार दिया है। जिसका इलाज चल रहा है। ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है। कोई भी खेतो की तरफ अकेले न जाए। समूह बनाकर हाका लगाते हुए जाए। हमारी टीम कांबिंग कर रही है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। जो भी मुआवजा होगा उसको दिया जाएगा।
राज कुमार शर्मा वन क्षेत्राधिकारी भीरा