सीतापुर : लापरवाही या कुछ और…गौशालाओं में कड़ाके की ठंड से नहीं बच पा रहे बछड़े

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सीतापुर। सकरन की अधिकांश गौशालाओं में गोवंश के छोटे बछड़ों को सर्दी से बचाने के लिए अब तक उन पर न तो सूत के बोरों की झाल डाली गई है और न ही गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था की गई है। गन्ने की सूखी पत्ती जो कि पूरे क्षेत्र में बहुतायत में उपलब्ध है। वह सूखी पत्ती भी पशुओं के नीचे नहीं डाली गई है। जिससे पशु गोबर और मूत्र से गीली जमीन पर बैठते हैं अब ऐसी स्थिति में उनका सर्दी से कैसे बचाव हो पाएगा।अधिकांश गौशालाओं में विद्युतीकरण न होने से शाम होते ही गौशालाओं में अंधेरा फैल जाता है।

अंधेरे और घने कोहरे से रात में गौशालाओं में संरक्षित पशुओं की देखरेख करने में जहाँ समस्या होती है वहीं कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर हिंसक जंगली जानवर गौशालाओं में घुस आते हैं और गौवंशों पर हमला बोल देते हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय-समय पर बड़े अधिकारी गौशालाओं की हकीकत देखने गौशालाओं में आए तो पशुओं को समुचित चारा पानी के साथ सर्दी से बचाव के लिए भी जरूरी उपाय हो जाएंगे।

कमीशन खोरी व भ्रष्टाचार में मस्त जिम्मेदारों के द्वारा योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल गौवंशो के संरक्षण को लेकर उदासीन दिखाई पड़ रही है भ्रष्टाचार में माहिर विकासखंड सकरन के जिम्मेदारों के द्वारा नियमित रूप से गौशालयों का निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है जिससे गौशालाओं में अनियमितताओं की जानकारी उच्च स्तर तक नहीं पहुंच पा रही है।

परिणाम स्वरूप चारा पानी व ठंड से बचाव आदि व्यवस्थाओं के अभाव में गौवंशीय पशु रोज दम तोड़ रहे हैं।
मामले को लेकर उप जिलाधिकारी बिसवा से बात की गई तो उन्होंने बताया अधीनस्थों को गौशालाओं में समुचित व्यवस्था के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं फिर भी यदि इस तरह के मामले आ रहे हैं तो औचक निरीक्षण किए जाएंगे और जो भी दोषी मिलते हैं उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें