बहराइच : बारह सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू

बहराइच। बारह सूत्री मांगों को लेकर किसानों ने भाकियू के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में घाघराघाट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने घाघराघाट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

ग्राम पंचायत तप्पेसिपाह में छुट्टा जानवरों को पकडकर गौशाला भेजने,ग्राम पंचायत उसरा में सार्वजनिक खडन्जा उखाडने वालों पर  कार्यवाही,ग्राम चहलार में भूमाफियाओं के कब्जे से सरकारी भूमि को खाली कराने व बन्द रास्ते को चालू कराने,कुडवा के तालाब में गिर रही नहर को अटवा ,तप्पेसिपाह, झुकिया होकर आगे बढाने,तप्पेसिपाह में बन्द पानी टंकी को चालू कराने,तप्पेसिपाह में हाइवे से राम दयाल के घर तक उखडा पडा खडन्जा को सही कराने, तप्पेसिपाह में सफाई कर्मी को ज्वाइन कराने तथा विकास कार्यों में अनियमितता की जांच कराने, गोण्डा लखनऊ पैसेंजर चालू कराने, एल्गिन चरसडी बांध पर साइफन निर्माण शुरू कराने, रेवढा में आवास की मजदूरी दिलाने तथा पंजाब नेशनल बैंक जरवलरोड में किसानों से की जा रही अवैध वसूली बन्द कराने की मांग प्रमुख है।

प्रदेश सचिव श्री वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि साइफन निर्माण के लिए कई बार अधिकारियों से अनुरोध किया गया है, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नही दिया। धरना स्थल पर नायब तहसीलदार जरवल पी.पी.गिरी,राजस्व निरीक्षक वाहिद कमाल ने पहुंचकर किसानों को समझाया।

इस अवसर पर योगेंद्र पहलवान, दृगराज यादव, रंजना चौहान, रामजस यादव, पप्पू मुंशी, आनंद यादव, बेचन लाल गौतम, रामनारायन भास्कर, नंद कुमार यादव, सुनील कश्यप ,जगजीवन, राम प्रताप वर्मा, राम मूरत, सुमन देवी, प्रेम कुमारी सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल