बहराइच : भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से बनाए जाएं गोल्डेन कार्ड

बहराइच । आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत पात्र गृहस्थी कार्डधारक परिवारों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु संचालित अभियान की समीक्षा हेतु मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद में 06 लाख 34 हज़ार लाभार्थियों के सापेक्ष 17 सितम्बर 2023 से अब तक 02 लाख 36 हज़ार लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि पात्र गृहस्थी योजना के ऐसे के कार्ड धारक जिनके राशन कार्ड 05 से अधिक यूनिट के हैं तथा 02

यूनिट वाले ऐसे कार्डधारक जिनकी आयु 50 वर्ष या उससे अधिक है के गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हैं। डीएम ने डीपीआरओ, डीएसओ, बीएसए, उपायुक्त मनरेगा, सीएमओ को निर्देश दिया कि प्रतिदिन गोल्डेन निर्माण से सम्बन्धित रिपोर्ट प्राप्त कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराएं साथ ही प्रतिदिन बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड की अपने स्तर से समीक्षा भी करते रहें।

डीएम ने आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार, ग्राम प्रधान, रोज़गार सेवक, पंचायत सहायक, रसोईया, आयुष्मान मित्र, सभासद के माध्यम से आमजन को जागरूक कर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान सभी असंतृप्त पात्र लोगों के गोल्डेन कार्ड बनवाये जायें। इसके अलावा शहर से बाहर रहने वाले पात्र लोगों के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर उनसे ओटीपी प्रात्र कर गोल्डेन बनाने की कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, ई.ओ. बहराइच प्रमिता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, पूर्ति निरीक्षण व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें