बहराइच : आम रास्ते पर महीनो से टूटा पड़ा है पाइप राहगीरों का निकलना हुआ दुश्वार

बहराइच। आदर्श नगर पंचायत जरवल के जामा मस्जिद वार्ड के आम रास्ते पर सड़क से अंडरग्रुउण्ड जाने वाला पाइप महीनो से टूटा पड़ा है l उस पाइप को लगवाने के लिए भी अब धन नहीं है तभी तो जनहित से जुड़े समस्या पर निकाय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। जबकि इस आम रास्ते पर नगर वासियों के अलावा ग्रामीण इलाको के हजारों लोगो का आवागमन भी दिन रात लगा रहता है फिर भी जिम्मेदारों का इस बिकट समस्या की ओर ध्यान ही नही जा रहा।

इस सम्बन्ध मे निकाय प्रशासन से अनेको बार अनुरोध भी किया जो आया राम गया राम की कहावत चरितार्थ हो कर रह गई। इस समस्या को लेकर जामा मस्जिद वार्ड के सभासद प्रतिनिधि अफजाल अंसारी से जब बात की तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जनहित की बात निकाय के जिम्मेदारों कह ही सकते है।विकास कार्यों को कराना जिम्मेदारो का काम है।

खुशबू यादव ( ई ओ आदर्श नगर पंचायत  जरवल )

“उक्त रोड की पैमाइस हो चुकी है जल्द ही समस्या का समाधान भी होगा वैसे थोड़ा पाइप डाला गया है बचे हुए पाइप को जल्द डलवा दिया जावेगा”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल