बहराइच। बहराइच से आ रहे बाइक सवार को एक मारुति कार ने तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी जिससे पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार ठोकर मारने के बाद एक ढाबली को पलटते हुए खड्डे में जा गिरी।
जानकारी के मुताबिक भगवती प्रसाद मौर्य 50 वर्ष पुत्र सूरज लाल मौर्य निवासी बेदौरा थाना फखरपुर किसी काम से पत्नी के साथ बाइक से बहराइच गए थे वहां से वापस होते समय जैसे ही लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर स्थित महमूदपुर के पास पहुंचे ही थे। लखनऊ की तरफ से आ रही मारुति कर नंबर यू पी 32 एम एस 2709 ने जोरदार ठोकर मार दी।
जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। इसके बाद भी कार नियंत्रित नहीं हो सकी सामने खड़ी एक ढाबली को भी ठोकर मारी उसके बाद गड्ढे में जाकर गिर गई हूं हल्ला होते ही तमाम ग्रामीण इकट्ठा हुए जिन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते तत्काल घटनास्थल पर पहुंची फखरपुर पुलिस ने घायलों को सीएससी फखरपुर पहुंचाया जहां से घायलों की स्थिति गंभीर होते हुए देख जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया एस एच ओ फखरपुर ने बताया की गाड़ी व गाड़ी मालिक को हिरासत में ले लिया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X