लखीमपुर : जंगल में कटान जोरों पर, आनलाइन शिकायत पर वन विभाग में मचा हड़कंप

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

लखीमपुर । इन दिनों जंगल में अवैध लकड़ी कटान जोरों पर है। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा समय-समय पर की जाती है लेकिन शिकायत का कोई असर देखने को नहीं मिलता है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया है कि

भीरा वन रेंज क्षेत्र की पड़रिया तिलकापुर बीट के गांव महेशापुर में जंगल से अवैध लकड़ी लाई जा रही है जिसकी शिकायत कई बार ग्रामीणों ने वन विभाग को दी लेकिन नतीजा शून्य रहा। भीरा वन रेंज के अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर महेशापुर गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद ने जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत कर वन विभाग के अधिकारियों से साठगांठ कर अवैध कटान को रोकने की मांग की है।

चंद्रिका प्रसाद ने शिकायती पत्र में लिखा है कि कमलेश पुत्र दुर्गा निवासी महेशपुर वन रेंज भीरा कई दिनों से वन विभाग की मिली भगत से जंगल की बेशकीमती लकड़ी लगभग प्रतिदिन काटकर लाते है जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। लेकिन वन विभाग के उदासीन रवैया के चलते अभी तक कोई भी करवाई नहीं हुई।

शिकायत कर्ता द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि इससे वन माफिया व भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही होगी या फिर पैसों का लेन देन कर मामला रफा दफा हो जायेगा।

 पड़रिया तिलकापुर बीट के फॉरेस्टर विजय सिंह ने फोन पर बताया कि जो आनलाइन शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो फर्जी है।उन ग्रामीणों का आपसी विवाद है जिसमे अब उन लोगो ने हमारा भी नाम लिखा है जो गलत है इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा।

वर्जन

इस प्रकार की शिकायत पहले भी मिल चुकी है शिकायत मिलने पर मौके पर टीम जांच करने गई थी। जहां लोगों के पास केवल जलाने वाली लकड़ी पाई गई। अगर कोई भी व्यक्ति जंगल से अवैध रूप से लकड़ी ले जाता पाया गया तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

राज कुमार शर्मा वन क्षेत्राधिकारी भीरा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें