होंडा जल्द ला रही है इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमर और खूबियां

-बाइक जापान और यूरोप में भी होगी लॉन्च
नई दिल्ली (ईएमएस)। टू व्हीलर बाजार में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई विकल्‍प मौजूद हैं। कई स्कूटर और बाइक्स अब इलेक्ट्रिक अवतार में आपको नजर आ जाएंगे। इसी को देखते हुए लंबे समय से होंडा एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की मांग की जा रही थी।
कुछ समय पहले इसको लॉन्च करने की भी बातें सामने आई ‌थीं। लेकिन अब कंपनी पहले इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर प्लान कर रही है। खबर है कि होंडा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक बाइक इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में लॉन्च करने जा रही है।जानकारी के अनुसार होंडा 2024 में ही अपनी एक बाइक को भारतीय बाजार में उतार देगी। इसके बाद इसे जापान और यूरोप में भी लॉन्च किया जाएगा। इस मोटरसाइकिल में कई तरह की खासियत भी होंगी जो इसे पूरी तरह से अलग बनाएंगी।

आइये आपको बताते हैं ये कैसे दूसरी गाड़ियों को टक्कर देगी। होंडा ने बाइक में बेहतरीन टेक्नोलॉजी दी है और ये बाइक स्वैपेबल बैट्री के साथ दी जाएगी। जिसके चलते इसके साथ आपको रेंज की समस्या नहीं होगी। इस बात की जानकारी होंडा मोटरसाइकिल और पावर प्रोडक्ट्स इलेक्ट्रिफिकेशन बिजनरेस डवलपमेंट यूनिट के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर डाइकी मिहारा ने कहा कि 2024 में कंपनी इंडिया में स्वैपेबल बैटरी वाली एक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और इसके बाद इसको जापान और यूरोप में भी पेश किया जाएगा।

गौरतलब है‌ कि होंडा 2030 तक 30 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। इन बाइक्स में एडवांस कनेक्टिविटी के साथ ही ओटीए अपडेट और डाटा कले‌क्‍शन सिस्टम जैसी टेक्नोलॉजी दी जाएंगी। बाइक्स की रेंज को भी काफी बेहतर बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ ही इसका इंफ्रास्ट्रक्चर भी देश में डवलप करेगी। वहीं कंपनी आने वाले समय में एलएफपी बैटरी सेल का यूज मोटरसाइकिलों में करेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt