फतेहपुर : जैन समाज ने धूमधाम से निकाली भगवान पार्श्वनाथ दिगम्बर की रथ यात्रा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जहानाबाद, फतेहपुर । कस्बे में नवयुवक वीर मंडल के तत्वाधान में भगवान पार्श्वनाथ दिगंबर जैन रथ यात्रा गाजे बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम से निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः जैन मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

कस्बे के बाजपेयी गली स्थित जैन मंदिर में शनिवार को सुबह जैन धर्मावलंबियों ने बोली लगाई। अध्यक्ष रवी जैन ने बताया कि सर्वाधिक बोली लगाकर रोहन अंकेश जैन ने ध्वजारोहण किया। तथा खवासी की बोली में राजा जैन, स्वामी रथ के सारथी में आदीश जैन, इंद्र की सर्वाधिक बोली में उन्नत जैन तथा इंद्र इंद्राणी में विमल सुनीता जैन ने सर्वाधिक बोली लगाकर सौभाग्य प्राप्त किया।

तत्पश्चात  जैन मंदिर से गाजे बाजे के साथ अहिंसा परमो धर्म, जीवो पर दया करो, जियो और जीने दो, आदि जयघोषों के साथ रथ यात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो से होते हुए सिठर्रा रोड स्थित जैन समाज के बी ग्राउंड में पहुंची जहां पाण्डुकशिला में भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं पूजन करने के पश्चात पुनः रथ यात्रा जैन मंदिर पहुंची जहां पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

रथ यात्रा के दौरान कई जगह पर जैन  धर्मावलंबियों ने पूजन अर्चन कर भगवान महावीर स्वामी की आरती उतारी एवं पुष्प वर्षा की। इस मौके पर विमल जैन, सर्वेश जैन, अनिल जैन, जिनेंद्र कुमकेश, राकेश, मनोज, वीर, पीयूष, अर्पित, छैलू, सौरभ अन्नू, इशू, कार्तिक, दीपू, अनी आदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें