बहराइच : कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान मेला और कृषक गोष्ठी हुआ आयोजन

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा में आयोजित किसान मेला/कृषक गोष्ठी का मुख्य अतिथि विधायक नानपारा राम निवास वर्मा व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. द्वारा शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मौजूद प्रगतिशील कृषकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा अन्य अतिथियों के साथ औद्यानिक फसलों में विशेष योगदान करने वाले प्रगतिशील कृषकों मिल्किीत सिंह, सोमवर्धन पाण्डेय, हुकुमचन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, राम कुमार सोनकर, निरंजन लाल वर्मा, राजू मौर्य, राम प्रवेेश मौर्य, राम बचन, चन्दूलाल, गुरूवन्त सिंह, कालिका प्रसाद इत्यादि को अंगवस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कृषकों का आहवान किया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूक्ष्म लघु उद्योग योजना का भरपूर लाभ उठायें। श्री चौधरी ने कहा कि योजना में धन की कमी नहीं है। गोष्ठी के दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. एस.बी. सिंह, प्रगतिशील कृषक राम प्रवेश मौर्या व बोनसाई विशेषज्ञ सोमवर्धन पाण्डेय ने औद्यानिक फसलों तथा एसडीओ कृषि डॉ. शिशिर वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।

क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, इफको सर्वजीत वर्मा ने उर्वरकों के नैनो तकनीक के बारे में जागरूक करते हुए कृषकों को अधिकाधिक नैनोे यूरिया, डीएपी का प्रयोग करने की सलाह दी। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार कृषकों की उन्नति के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कृषकों का आहवान किया सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना करें।

सीडीओ रम्या आर ने कृषकों को कृषि में विविधिकरण अपनाने की सलाह देते हुए कहा कि इससे कृषकों की आय में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्रों के निकट स्थित ग्रामों के कृषक विविधिकरण अपना कर मानव वन्य जीव संघर्ष को न्यून कर सकते हैं। उन्होंने महिला कृषकों का आहवान किया कि पुरूष कृषकों के साथ कांघे से कांधा मिलाकर आकांक्षात्मक जनपद के विकास में भागीदार बने।

मुख्य अतिथि विधायक श्री वर्मा ने कहा कि आज जनपद केला उत्पादन के क्षेत्र में प्रदेश का अग्रणी ज़िला है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए जिले के कृषकों को बधाई दी। श्री वर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि समय पर किसानों को बीज, खाद, पानी व बिजली की आपूर्ति प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को सिंचाई के क्षेत्र में मील का पत्थर बताते हुए श्री वर्मा ने कृषकों को सुझाव दिया कि पर्यावरण संरक्षण एवं जल के विवेकपूर्ण उपयोग के दृष्टिगत पीएम कृषि सिंचाई योजना को अपनायें। उन्होंने कहा कि विशेषकर लघु सीमान्त कृषकों के लिए यह योजना वरदान से कम नहीं है। क्योंकि सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 90 प्रतिशत व अन्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। श्री वर्मा ने राजकीय स्वर्ण जयन्ती पौधशाला में उद्यान विभाग द्वारा संचालित मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स को अत्यन्त उपयोगी बताते हुए कृषकों से इसका अधिकाधिक लाभ उठाने को कहा।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए योजना प्रभारी आर.के. वर्मा द्वारा बताया गया कि मिनी सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स में नवीनतम् प्रजाति आम-टामी एटकिंग, हुस्नआरा, सेन्शेसन, मल्लिका, याकूती, रामकेला व अमरूद-ताईवान पिक, वीएनआर ग्वावा, श्वेता एवं धवल के पौधे तैयार किये जा रहें हैं। कृषक नवीनतम् प्रजातियों का रोपण कर बागवानी फसलों से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषकों के हित को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार नानपारा एवं पयागपुर मेें मिनी एक्सीलेन्स सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी, सहायक उद्यान निरीक्षक मंजीत सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

Milkipur By-Polls : 9 बजे तक मिल्कीपुर में 13.34% मतदान

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव

Milkipur by election Voting : सपा का आरोप – मुस्लिम मतदाताओं नहीं नहीं डालने दिया जा रहा वोट

भास्कर +, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव, प्रदेश

Milkipur Bypoll Voting Live : सपा सांसद अवधेश प्रसाद – ‘5 कार्यकर्ताओं को बंद कर दिया’

प्रदेश, अयोध्या, उत्तर प्रदेश चुनाव, उत्तरप्रदेश, चुनाव, बड़ी खबर

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल