- खनिज टीम को देखकर भाग गए खनन संचालक
- अवैध खनन का हब बन गया है औंग थाना क्षेत्र
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
औंग, फतेहपुर । औंग व कल्याणपुर थाना क्षेत्र मिट्टी के अवैध खनन का हब बन गया है। क्षेत्रीय पुलिस की मिलीभगत से रात में रोज इन क्षेत्रों में जेसीबी गरजती हैं। बीती रात ग्रामीणों की सूचना पर खनिज टीम ने छापा मारकर कार्रवाई की। टीम ने मौके से दो जेसीबी व डम्पर पकड़कर सीज किये हैं।
बता दें कि औंग थाना क्षेत्र के ग्राम बिकमपुर के समीप रात में अवैध खनन कर एक मैदा फैक्ट्री में पुराई की जा रही थी। जिसकी शिकायत देर रात डीएम से किसी ने फोन पर की। डीएम के निर्देश पर अवैध खनन स्थल पर खनिज इंस्पेक्टर बृजेंद्र कुमार ने छापा मारा जहां टीम को देखकर खनन संचालक जेसीबी व मिट्टी से भरे डम्पर छोड़कर भाग गए।
खनिज इंस्पेक्टर व औंग पुलिस ने दो जेसीबी और मिट्टी से भरे दो डम्फर सीज किये हैं जिनको औंग थाने में खड़ा करवा दिया है। हालांकि मामले को पटाक्षेप करने का खेल भी अंदरखाने से चलता रहा। थाने से लेकर राजस्व अधिकारियों ने वाहन व जेसीबी को पकड़ने के मामले में अलग अलग बयानबाजी की।
इस बाबत खनिज इंस्पेक्टर ने बताया कि यदि खनन वैध है तो फिर रात में क्यों हो रहा था। इस बाबत एसडीएम बिंदकी अनिल यादव ने बताया कि देर रात मिट्टी के वाहन व जेसीबी पकड़ी गई हैं। नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी को जांच के लिए भेजा है अभी रिपोर्ट नहीं मिली है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X