दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। 23 नवंबर को पुलिए झण्डा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर अपर पुलिसमहानिदेशक कानपुर जोन द्वारा जोनल कार्यालय में पुलिस घ्वज का ध्वजारोहण किया गया।
ऐतिहासिक पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह द्वारा जोनल कार्यालय में पुलिस घ्वज का ध्वजारोेहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ का संदेश पढकर उपस्थित समस्त पुलिसजनों को सुनाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को इस अवसर पर अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने की बात कही गयी।
सभी उपस्थित अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने इस अवसर पर फ्लैग लगाया। सभी के द्वारा पुलिस झंडे को सम्मान पूर्वक सलामी दी गयी। बता दें कि 23 पवम्बर को यूपी में पुलिस झंडा दिवस आज के ही दिन 1952 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया था।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X