दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिल्हौर, कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के हरनू गांव के मजरा सुख्खा निवादा गांव के पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पप्पू यादव की हत्या के मामले में जीटी रोड पर परिजनों सहित ग्रामीणों ने जिस्म लगाया था जिसमे उच्चाधिकारियों द्वारा मिला आश्वासन में पुलिस ने एक सहआरोपी बिठूर निवासी रज्जा उर्फ अजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान पुलिस की पकड़ से दूर है।
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार प्रधान अदालत में आत्मसमर्पण कर सकता हैं –
ज्ञात रहे कि सात नवंबर को पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें नामजद तहरीर में आरोपी ग्राम प्रधान रजीत यादव के अलावा राजेश यादव तथा रज्जा यादव वह नामजद करते हुए तीन अन्य को आरोपी बनाया गया था जिसमें आरोपी राजेश यादव को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
बीते शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई गुस्साए परिजनों तथा ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर हंगामा किया था अधिकारियों के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ राजनीतिक दबाव के बाद रविवार को पुलिस ने सह आरोपी रज्जा यादव को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही सूत्रों का मानना है कि ग्राम प्रधान रंजीत यादव को बचाने में आत्मसमपर्ण के लिए सत्ता पक्ष व रसूखदार की अहम भूमिका है बढ़ते राजनीतिक व आधिकारिक दबाव के बाद कही आरोपी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सकता है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X