बंद पड़ी साधन सहकारी समिति।
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
साण्डा (सीतापुर)। रबी फसलों की बुवाई जोरों पर चल रही है। लेकिन ऐसे समय में साधन सहकारी समितियों पर डीएपी एनपीके उर्वरकों की उपलब्धता न होने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय किसान रामकृष्ण दीक्षित, राजाराम, सरवन सेठ, संतोष सिंह, दिनेश वर्मा, सुधीर सिंह, राकेश यादव, रामकिशोर, माता प्रसाद, सोहनलाल, राम सहाय, रामभरोसे, लवकुश वर्मा, लक्ष्मीकांत, संजय भार्गव, मोबीन, सुल्तान, मेराज अहमद, कलीम आदि ने बताया कि इस समय गेहूं, मटर, आलू, सरसों, मसूर आदि फसलों की बुवाई जोरों पर चल रही है।
फसलों की बुवाई के लिए डीएपी एनपीके उर्वरकों का उपयोग प्रमुखता से किया जाता है। लेकिन साधन सहकारी समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता न होने से फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है। बड़ी संख्या में किसान प्राइवेट दुकानों से उर्वरकों की खरीद कर रहे हैं। जहां पर उर्वरकों की विश्वसनीयता की गारंटी के साथ अधिक मूल्य भी चुकाना पड़ रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X