दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । थरियांव में हसवा विकास खंड के थरियांव से मंलाव सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल है। बेहद जर्जर मार्गों से लोगों का निकलना दूभर हो गया है। तकरीबन पंद्रह साल से डामरीकरण न होने से मार्ग गढ्ढों में तब्दील हो गया है जिससे आने जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि ध्वस्त मार्ग से राहगीर, स्कूल जाने वाले छात्र, किसान व एंबुलेंस न जाकर मीलों घूमकर आवागमन कर रहे हैं। ध्वस्त मार्ग से क्षेत्र के दर्जनों गांव प्रभावित हैं। इस मार्ग से थरियांव कस्बा चतुर्गुनपुर, लक्ष्मनपुर, आलमपुर, शिवपुर, मुसईपुर, मलांव, जैसे दर्जनों गांव के लोगो का आना जाना होता है।
सांसद, विधायक भी नही पूरा कर सके ग्रामीणों से किया वादा
उखड़े बोल्डर के कारण पैदल, साइकिल, बाइक से चलना मुश्किल हो गया है। कई बार ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योतिऔर सदर विधायक चन्द्रप्रकाश लोधी से मार्ग दुरुस्तीकरण के लिए गुहार लगाई है लेकिन नतीजा शून्य रहा। ग्रामीण राजकुमार लोधी, ओम प्रकाश लोधी आदि का कहना रहा कि चुनाव के पहले सांसद ने मार्ग के डामरीकरण का वादा किया था।
वहीं सदर विधायक बनने के पहले विक्रम सिंह ने मंलाव में हुई एक गोष्ठी में सड़क दुरुस्तीकरण का आश्वासन दिया था। इसी प्रकार सदर विधायक चंद्रप्रकाश लोधी ने भी अभी तक जर्जर मार्ग बनने की पहल नही की है। जिसका खामियाजा आमजनमानस को भुगतना पड़ रहा है। लोगों के अन्दर बेहद रोष है।