बहराइच : एम डी पीसीडीएफ ने परसेंडी गौशाला का किया निरीक्षण

बहराइच l तहसील कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम परसेंडी में स्थित गौशाला का एम डी पीडीएफ आनंद कुमार सिंह ने गौशाला का निरीक्षण किया और साफ सफाई को लेकर सख्त दिशा निर्देश दिया l साथ ही साथ गौवांसो को समय से चारा उपलब्ध कराने की नसीहत दी l

गोवंश का समय-समय पर डॉक्टरी चेकअप निहायत जरूरी है l इसके लिए भी दिशा निर्देश दिए इस l मौके पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित सर्किल लेखपाल कांगो आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल