बहराइच : उप जिलाधिकारी ने की किसानों से अपील, पराली किसी भी सूरत में ना जलाएं

बहराइच l कैसरगंज में उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित ने किसानों से अपील की है कि वह अपने खेतों की पराली कतई किसी भी सूरत में न जलाएं l पराली जलाने से हमारा वातावरण दूषित होता है, जिससे हम सबको सांस लेने में दिक्कत होती है एवं कई अन्य प्रकार की बीमारियां भी फैलती हैं l

अगर कोई भी किसान अपनी खेतों की पराली जलाते पकड़ा गया तो उसके ऊपर अधिक से अधिक जुर्माना लगाकर वसूल किया जाएगा l इसलिए किसान किसी भी सूरत में अपने खेतों की पराली न जलाएं l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल