कानपुर : परिवार नियोजन सेवाओं में भागीदारी निभाएं ड्रग स्टॉकिस्ट- जिला औषधि निरीक्षक

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर | परिवार कल्याण में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। समुदाय स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूकता, स्वीकार्यता व पहुँच बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में शनिवार को स्थानीय होटल में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) इंडिया के सहयोग से एक दिवसीय फार्मेसी उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में स्वास्थ्य कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए ड्रग स्टॉकिस्ट से भी आगे आने की अपील की गयी।

जिला औषधि निरीक्षक रेखा सचान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में गर्भनिरोधक साधनों को जनसमुदाय तक पहुंचाने में केमिस्ट एसोसिएशन से सहयोग की अपेक्षा की गयी । उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन साधनों का लोग इस्तेमाल तो कर रहे हैं, लेकिन इसका आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है।

इसके लिए जरूरी है कि सही डाटा उपलब्ध कराने में स्टॉकिस्ट सहयोग करें। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन (एनयूएचएम) के नोडल अधिकारी डॉ. रमित रस्तोगी ने कहा कि खुले तौर पर दिये जाने वाले गर्भनिरोधक साधनों के लिए ग्राहक के साथ केमिस्ट को भी समझ और गोपनीयता रखना जरूरी है।उन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन व ड्रग स्टॉकिस्ट को अवगत कराया कि एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक का परिवार नियोजन का डाटा माहवार साझा करना सुनिश्चित करें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय ने कहा कि कंडोम, आपातकालीन गोली, प्रेगनेसी किट को लेकर ग्राहकों में अभी भी झिझक है, इसको दूर करने में केमिस्ट अहम भूमिका निभा सकते हैं। कानपुर केमिस्ट एसोसिएशन पूर्व की भांति इस मिशन में भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।इस अवसर पर  स्वास्थ्य विभाग से अर्बन कोऑर्डिनेटर मिलिंद गौतम तथा पीएसआई इंडिया से राम कुमार तिवारी व अन्नू मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें