दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
निघासन खीरी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत निघासन नगर पंचायत के रकेहटी कस्बे में स्थित में शिव मुन्नी देवी गया सिंह संजना सिंह गायत्री महाविद्यालय में 250 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस दौरान स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक पटेल शशांक वर्मा ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि उत्तर प्रदेश का युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।
इस मौके पर कालेज के प्रबन्धन विनोद कुमार सिंह, संतोष राज, अखिलेश चतुर्वेदी, दिनेश चंद्र जोशी, पियूष बाजपेई, सहित समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X