कानपुर : पति-पत्नी और वो के चक्कर में फंसा हेड कांस्टेबल, बीवी बच्चों को घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिल्हौर। कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल की पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते उस पर धमकाने का आरोप लगाया। पहले भी विवादों को लेकर क्षेत्राधिकारी अनवरगंज द्वारा समझौते के बावजूद दोबारा इस तरह का मामला सामने आया। पुलिस ने पीड़ित पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

बिल्हौर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल वीरेश कुमार पुत्र तिलक सिंह यादव मूल रूप से भोपालपुर थाना करहल जिला मैनपुरी के है। इनके वैवाहिक जीवन में प्रेमिका प्रीति आड़े आई। जिसके चलते पत्नी नीलम से मतभेद हो गया। इस वर्ष अगस्त माह की 28 तारीख को क्षेत्राधिकारी अनवरगंज के समक्ष हेड कांस्टेबल का पत्नी से समझौता कराया गया।

वहीं पत्नी ने समझौते पर अमल न करते हुए आरोपित हेड कांस्टेबल पर फोन कॉल पर गलियां देने का आरोप लगाया। इसके अलावा हेड कांस्टेबल पर प्रेमिका के प्रेम में बच्चों सहित पत्नी नीलम को जान से मारने की धमकी और घर में न घुसने देने के भी आरोप है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने धारा 398ए, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और छानबीन शुरू की है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें