दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फ़तेहपुर । शासन की मंशानुरूप आवाम को यातायात नियमावली के प्रति जागरूक कर आये दिन घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे यातायात जागरूकता माह नवम्बर अभियान के तहत बुधवार को डीएम सी इंदुमती व एसपी उदय शंकर सिंह ने शहर के ताँबेश्वर चौराहे में यातायात जागरूकता रैली व वाहन को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो कि ताँबेश्वर चौराहे से शुरू होकर आबू नगर होते हुए पूरे शहर क्षेत्र में भृमण के बाद जीआईसी पहुँची जहां रैली का समापन कर दिया गया।
जागरूकता रैली में यातायात पुलिस, 60 बटालियन एनसीसी. कैडेट, सरस्वती विद्या मंदिर रघुवंशपुरम के छात्र स्कूल बैंड सहित व राजकीय इंटर कालेज के छात्रों ने प्रतिभाग कर जागरूकता सम्बन्धी फ्लैक्स व स्टीकर के माध्यम से लोगो को यातायात नियमावली के प्रति जागरूक कर अनुपालन अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर डीएम इंदुमती, यातायात सीओ होरीलाल, सीओ सिटी वीर सिंह, सीओ थरियांव प्रगति यादव, एआरटीओ लक्ष्मीकांत, पीटीओ सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X