त्यौहारी सीजन में बड़ा धमाका : टीवीएस ने लॉन्च किया रानिन बाइक का स्पेशल एडिशन, जानिए कीमत

नई दिल्ली (ईएमएस)। त्यौहारों के सीजन में जानीमानी कंपनी टीवीएस ने रानिन बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। टीवीएस रानिन स्पेशल एडिशन को 1.73 लाख रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।टीवीएस रानिन स्पेशल एडिशन में निंबस ग्रे शेड मिलता है।इसके अलावा इसमें स्टैंडर्ड वर्जन से अलग बॉडी ग्राफिक्स भी दिया गया है।

दरअसल, स्पेशल एडिशन में कंपनी ने तीन रंगों का इस्तेमाल किया है।यह बाइक ग्रे रंग में है, जबकि इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल में रेड और व्हाइट स्ट्रिप दिया गया है।रानिन के स्टैंडर्ड वर्जन की तरह स्पेशल एडिशन में भी गोल्डन अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है।स्पेशल एडिशन टीवीएस रानिन में कंपनी कुछ प्री-इंस्टॉल्ड एक्सेसरीज भी दे रही है जिसमें यूएसबी फोन चार्जर, वाइजर इंजन कवर शामिल है।कंपनी ने मोटरसाइकिल के डिजाइन और फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है।टीवीएस रानिन की बात करें तो इसमें 225.9cc का सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है जो 7750 आरपीएम पर 20.1 बीएचपी पॉवर और 3750 आरपीएम पर 19.93 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

इस बाइक में स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।यह बाइक डुअल डिस्क ब्रेक और डुअल चैनल एबीएस से लैस है।अगर डिजाइन की बात करें तो, टीवीएस ने रानिन को मॉडर्न रेट्रो लुक देने की कोशिश की है।इस बाइक में फुल एलईडी राउंड हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर और एलईडी टेल लाइट लगाया गया है।बाइक में दो राइडिंग मोड अर्बन और रेन दिए गए हैं।इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।टीवीएस रानिन के टॉप ट्विन डिस्क मॉडल की तुलना में न्यू एडिशन 4,000 रुपये महंगा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

Delhi Metro Viral Video : अंग लगा दे रे गाने के साथ सेलिब्रेट की होली #delhimetro #viralvideo #holi Amethi में चलते-चलते मेन लाइन पटरी पर खराब हुई Train, रेलवे कर्मचारियों ने धक्का लगाया। Viral Video Kanpur: IIT कानपुर में आवारा कुत्ते का हुआ रोबोट कुत्ते से सामना #IITKanpur #Kanpur #Viral #robotdog Kanpur : SP MLA Irfan Solanki के खिलाफ आगजनी मामले में फैसला टला #sapa #irfansolanki #kanpur #MLA Sandeshkhali Case: ममता सरकार को हाईकोर्ट से लगा झटका #sandeshkhali #mamatabanerjee #highcourt