दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष विभाग की ओर से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर रंजन वर्मा के दिशा निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडासर कैसरगंज बहराइच में आयुष आपके द्वारा के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कुंडासर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में 85 लाभार्थियों को निःशुल्क औषधी का वितरण किया गया डॉ राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को उनके जीवन शैली में होने वाली बीमारियों से आयुर्वेदिक पद्धति से कैसे निदान किया जाए l इस क्रम में डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि जीवन को स्वस्थ रखना एवं खान-पान और दिनचर्या को संतुलित बनाए रखने में वनस्पति मोटे अनाज अनेक प्रकार के प्राकृतिक जड़ी बूटियां के प्रयोग पर अपील करते हुए आहार बिहार को लेकर कई टिप्स और उपयोगी चर्चा की तथा कहा कि आयुर्वेद एवं उसके सिद्धांत सबसे प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति के रूप में जाने जाते हैं।
जिसे हमको सिद्ध करने पर तपसियों ने लगातार अन्वेषण करने के बाद उसका चिकित्सीय तथा वैज्ञानिक रूप से भी सिद्ध किया है l इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि अजय सिंह,प्रधान वेद प्रकाश सिंह,डॉक्टर विवेक Bday,शकील ,कौशलेंद्र प्रताप सिंह, शिव शंकर सिंह राजू वाल्मीकि आदि लोग उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X