दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मैलानी खीरी/लखीमपुर। कस्बा मैलानी में शनिवार की रात सर्राफा व्यापारी के यहां हुई चोरी की घटना मैलानी पुलिस के लिए मुसीबत बनी हुई है। पुलिस द्वारा बाईपास पलिया रोड एवं कस्बे की कुछ दुकानों पर लगे सीसी कैमरों में मिले फुटेज के आधार पर दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद भी मैलानी पुलिस के आठ बीत जाने के बाद भी हाथ खाली रहे। पुलिस चोरों के बारे में कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।
बीती शनिवार की रात मैलानी कस्बे के मैन बाजार में हुई चोरी में चोर साढे तीन लाख रुपये के सोने एवं चांदी आभूषण सहित दुकान के सीसी कैमरो का डीवीआर उठा कर ले गये थे, पड़ोस की किराना व्यापारी के यहां ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था वही थोड़ी दूर पर स्थित देसी शराब की दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नगदी एवं वायरलेस कैमरा उखाड़ कर ले गए थे।हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द खुलासे की बात कह रहे हैं।
चोरी की घटना के बाद से मैलानी पुलिस ने रात्रि गस्त भी बढ़ा दी है।थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार स्वयं पुलिस बल के साथ रात्रि गस्त का मौका मुआयना करते एवं राहगीरों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं।पुलिस क्षेत्राधिकारी गोला प्रवीण यादव ने पीड़ित व्यापारियों सहित व्यापार मंडल पदाधिकारी से वार्ता कर चोरी की घटना को शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दे रहे हैं।
व्यापार मंडल अध्यक्ष पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि चोरी की घटना न खुलना मैलानी पुलिस की बहुत बड़ी नाकामी है,कस्बे में हुई चोरी की घटनाओं से व्यापारी भयभीत है, बीती शाम मैलानी आये गोला विधायक अमन गिरी से व्यापारियों ने मिलकर चोरी की घटना खुलवाने की मांग की है।
वर्जन –
थानाध्यक्ष देवेंद्र गंगवार ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है, शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X