बरेली : जल निगम ने खोदी सड़कें, मिट्टी के ढ़ेर में किया तब्दील, ग्रामीण हुए परेशान

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बरेली। अभी तक तों जल निगम स्मार्ट सिटी की योजनाओं में रोड़ा बनकर शहर की चमक कों अपनी  खुदाई के ग़ुबार में धकेल रहा था। लेकिन अब जल निगम शहर के साथ गांव में भी खुदाई का भूत लेकर दाखिल हो गया हैं। जिसका खामियाजा सैकड़ो गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा। क़स्बो के अंदर बसे गावो पर भी जल निगम के पाइप लाइन की खुदाई का काम चालू हो गया है।

जिससे जल निगम की ओर से खुदाई कर रहे ठेकेदार लापरवाह होकर सड़कों की खुदाई कर रहे हैं। जिससे आम आदमी का गांव की सड़कों पर चलना मुहाल हो गया हैं।शहर के हालात से वाकिफ जल निगम के ठेकेदार बदहाल सड़कों की स्थिति खराब करने में पीछे नहीं हैं बीते जून माह में लोक निर्माण विभाग ने किला पुल की क्राॅसिंग के निकट से अलखनाथ मंदिर होते हुए कुदेशिया फाटक तक 70 लाख रुपये खर्च कर जून में जो सड़क बनाई थी। जिसके तीन माह बाद सड़क पर उतरी जल निगम की टीम नें सीवर लाइन डालने के लिए उसको फिर से खोद दिया।

वही देहात क्षेत्र की बात करें सबसे बुरा हाल हाफ़िजगंज से सटे सेंथल, अख्तियारपुर, टांडा सादत समेत अन्य गांवों में जल निगम के ठेकेदारों ने सड़कों की खुदाई कर दी। जिसके बाद अब उन सड़को का कोई पुरसान-ए-हाल नहीं हैं। ग्रामीणों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया हैं। सड़क कों बीच से खोदकर ठेकेदार खड़ंजे कों मिट्टी के ढेर में तब्दील कर ग़ायब हो गए हैं। देहात क्षेत्र के गांव में दों साइड बनी नाली तों बीच सड़क में हुई खुदाई अब ग्रामीणों को सताने लगी है।इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई दुर्घटनाएं भी हुईं, लेकिन संबंधित विभाग व ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें