लखीमपुर : सीतापुर से आया गांजा कारोबारी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में गांजा बरामद

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

गोला गोकर्णनाथ खीरी। कहा जाता है कि यदि पुलिस चाहे तो क्षेत्र को अपराध मुक्त बना सकती हैं फिर अगर क्षेत्र में अपराध खत्म करने की जिम्मेदारी नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह जैसे पुलिसकर्मी के हाथ में दे दी जाए तो मानो अपराधियों की खैर नहीं। लगातार मादक पदार्थ कारोबारी अपराधियों पर कार्यवाही करने से सुर्खियों में रहने वाले नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर एक से एक ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

इसी क्रम में सीतापुर से आए मादक पदार्थ कारोबारी की भनक लगते ही चौकी इंचार्ज अपने दलबल के साथ सक्रिय हो गए और मुखबिर की मदद से घेरा बंदी कर सीतापुर से आए राजेश नाम के व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस द्वारा पूछने पर आरोपी राजेश ने बताया कि वह गोला के पंजाबी कॉलोनी निवासी सनी के साथ आया था और गांजा बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। मौका पाते ही सनी मौके से भाग गया।

फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत राजेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर दी है। बता दें पूर्व मैं मादक पदार्थ जैसे गांजा, चिप्पड़ इत्यादि को लेकर चौकी क्षेत्र अंतर्गत व्यवसाय चरम सीमा पर चलता था लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते काफी हद तक इस काम पर नियंत्रण कर लिया गया है और मादक पदार्थ कारोबारी के हौसले भी पस्त होते जा रहे हैं।

नानक चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि सीतापुर निवासी राजेश से ढाई किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ था जिसमें 100 ग्राम गांजा जांच के लिए सैंपल के तौर पर अलग कर दिया गया शेष 2400 ग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें