दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिजुआ खीरी। एक ओर जहां डाक विभाग लोगों को तरह-तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहा है वहीं दूसरी ओर मूड़ा सवारान स्थित डाकघर लगभग डेढ़ साल से बंद है। यहां तैनात डाक कर्मचारी व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नहीं है जिनकी लापरवाही का खामियाजा डाक विभाग से जुड़े ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। आसपास के दर्जनों गांवों के लोग इसी डाकघर पर निर्भर हैं लेकिन डाकघर बंद रहने के कारण उन्हें 20 किलोमीटर गोला डाकघर की मजबूरन दौड़ लगानी पड़ रही है। वही मूड़ा सवारान स्थित बंद डाकघर में तैनात कर्मचारी घर बैठ कर ही काम चला रहे हैं।
सरकार द्वारा डाकघर में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक का कार्यालय समय निर्धारित किया है। लेकिन मूड़ा सवारान स्थित डाकघर में पिछले डेढ़ वर्षो से कोई भी कर्मचारी नहीं मिलता। यहां डाकघर में सदैव ही ताला पड़ा रहता है। जिससे लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां तैनात कर्मचारी सदैव ही नदारद रहते हैं।
पिछले 150 से अधिक वर्षों से डाक विभाग देश की संचार व्यवस्था की रीढ रहा है। डाक विभाग ने देश के सामाजिक आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है डाक विभाग ने अनेक प्रकार से भारतीय नागरिकों के जीवन को छुआ है लेकिन यदि अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में डाक सेवा से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।
यह डाकघर लगभग डेढ़ साल से बंद है यहां पर कोई भी कर्मचारी नहीं बैठता जो कर्मचारी यहां पर तैनात हैं वह कभी आते भी होंगे तो उन्हें कोई नहीं जानता। जिससे हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
दिनेश कुमार सक्सेना निवासी मूड़ा सवारान –
डाकखाने से बीमा कराया था जिसकी किस्त जमा करनी होती है। यहां पर पहले जो कर्मचारी थे वह निरंतर बैठे थे। जब से दूसरे कर्मचारी आए हैं तब से डाकघर खुला ही नहीं जिससे बीमा की किस्त जमा करने में असुविधा हो रही है।
लौंग श्री निवासी मूड़ा सवारान –
समाज के कमजोर वर्गों तथा ग्रामीण क्षेत्र के लिए डाक विभाग द्वारा भले ही योजनाएं चलाई जा रही हों लेकिन जब डाकघर ही नहीं खुलता तो योजनाओं का क्या मतलब रहा। इस डाकघर से कोई भी सुविधा नहीं मिल पा रही है।
सलीम निवासी मूड़ा सवारान –
बीमा की किस्त गरीबी हालत के कारण जमा करने के लिए 20 किलोमीटर जाने में असमर्थ हैं। डाकघर होते हुए भी इसका लाभ हम लोगों को नहीं मिल पा रहा है।
मिथलेश कुमारी निवासी मूड़ा सवारान –
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X