दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
महसी/ बहराइच। महसी तहसील के विभिन्न गांवों में रावण दहन के साथ विजयदशमी बड़े ही उत्साहपूर्ण मनाया गया। आज हर साल की भांति ग्राम पंचायत एरिया रामलीला प्रांगण में रावण का पुतला दहन किया गया।
दुर्गा पूजा के त्यौहार के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पहले से चिन्हित स्थलों पर दुर्गा मूर्ति को स्थापित करके 9 दिन तक पूजन अर्चन करने के पश्चात कुछ स्थलों पर रावण का पुतला दहन का भी कार्यक्रम रखा गया जिसमें हमेशा की भांति ग्राम पंचायत एरिया में कमेटी के पदाधिकारी प्रबंधक आसाराम उपाध्याय, अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल, तथा वरिष्ठ सदस्य व वरिष्ठ सहयोगी सुंदरलाल बाजपेई, नंद कुमार अवस्थी, फूल प्रसाद मिश्र, शिवा चंद्र मिश्र, जितेंद्र प्रसाद पांडेय, प्रदीप कुमार मिश्रा के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम निरंतर रखा गया है।
जो शांतिपूर्ण संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में हरदी पुलिस के द्वारा शांति व्यवस्था में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। जबकि क्षेत्र के हजारों लोगों ने रावण दहन के इस कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों ने असत्य पर सत्य की विजय की एक सीख ली।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X