कानपुर। शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिवीर अशफाक उल्ला खां की 123 वीं जयन्ती के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि संगोष्ठी हुई।
कमेटी अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने अशफाक उल्ला खां को महान देशभक्त व यशस्वी क्रान्तिकारी बताते हुये कहा महान क्रान्तिकारी पं0 रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रान्ति महारथियों के सम्पर्क में आकर काकोरी काण्ड में अग्रणी भूमिका निभाने के साथ गिरफ्तार होने पर मांफी नामे को ठुकराकर अपने गुरु रामप्रसाद बिस्मिल, सहयोगी रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहड़ी के साथ फांसी के फंदे को अंगीकार कर स्वतंत्रता की बलवेदी पर चढ़कर अमर हो गये।
संगोष्ठी में पवन गुप्ता, डाo हलीमउल्ला खां, डा0 आरके जगत, लल्लन अवस्थी, निसार अहमद भोले, चन्द्रमौली बाजपेई, चन्द्रमणि मिश्र, दिव्यता बाजपेई, सुरेश बक्शी, संजय दीक्षित, डा0 एमके राजपूत, हिमांशू मिश्रा, राजेन्द्र बाल्मीकी ने श्रद्धासुमन समर्पित किये।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X