दैनिक भास्कर ब्यूरो,
फ़तेहपुर । चाँदपुर पुलिस ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर मुठभेड़ के दौरान थाना क्षेत्र के एक सूनसान जंगल से वन्य जीव शिकारी गिरोह के दो बाइक सवार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जबकि उनके दो साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
बता दें कि बीती रात चाँदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश यादव, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, आदित्य नारायण सिंह, शमी असरफ शेख, दिलीप कुमार व हमराहियों के साथ गस्त पर थे तभी गोदहा गांव तिराहे पर मौजूद मुख़बिर ने टीम को पास के जंगल स्थित हरिनारायण के खेत के पास वन्य जीव का शिकार करने वाले गिरोह की मौजूदगी की सूचना दी।
सूचना पाकर पुलिस टीम तुरन्त मुख़बिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई जहां चार सन्दिग्ध लोग वन्य जीव का इंतजार करते दिखाई दिये। जिनके हाथ में गजही बंदूके थीं। पुलिस टीम को देखकर सभी बाइक में सवार होकर भागने लगे। पुलिस टीम ने जब भाग रहे लोगो को ललकारा तो उन लोगो ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ। जवाब में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग शुरू की। गोली भाग रहे दो बदमाशों के पैर में लगी। जो कि गिर पड़े।
जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके दो अन्य साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम पते चंद्रभान उर्फ भोला पुत्र बलदेव निवासी ग्राम कुंवर खेड़ा थाना बासुनी जिला आगरा व अशरफी लाल पुत्र अमर लाल निवासी ग्राम रामपुर रामसहाय थाना कोटवाली जिला औरैया
व फरार साथियों के नाम कल्लू व श्याम पुत्रगण व नाम पता अज्ञात बताया है। अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक अदद गजही बंदूक, बारूद, गंधक, पोटास, सीसा, छर्रा, तीन अदद चाकू, दो बाइके भी बरामद किया है। अभियुक्तो ने स्वयं का जुर्म इकबाल करते हुए लम्बे अर्से से वन्य जीवों का शिकार करने व मांस को भोजन के रूप में इस्तेमाल करने के साथ कानपुर नगर में बेच आर्थिक लाभ प्राप्त करने की बात स्वीकारी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गये अभियुक्तो के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार अभियुक्तो की सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी का दावा भी किया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X